Nirmala Sitharaman Economic Package: Company Act में अब मामूली उल्लंघन अपराध नहीं | वनइंडिया हिंदी

2020-05-17 59

In another set of reform measures announced on Sunday, Finance Minister Nirmala Sitharaman said minor technical and procedural defaults under the Companies Act will be decriminalised.The decriminalised violations include shortcomings in CSR reporting, inadequacies in board report, filing defaults, delay in holding of annual general meetings.Watch video,

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्र सरकार के 'आत्मनिर्भर भारत' पैकेज के बारे में जानकारी देने के लिए पांचवीं और अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कई कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. कंपनी कानून के ज्यादातर प्रावधानों को मामूली उल्लंघन चूक के लिए अपराधीकरण की श्रेणी से बाहर किया जाएगा. देखें वीडियो

#Nirmala Sitharaman #CompaniesAct #EconomicPackage